बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती ग्राम हरसौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक बरगद का पेड़ गिर गया। दोपहर करीब 11 बजे सीएचसी के मुख्य दरवाजे के पास खड़े विशाल बरगद का हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। संयोग से उस समय पेड़ के नीचे रखी कुर्सियों पर कोई मरीज या ग्रामीण नहीं था। पेड़ गिरने से तीन से चार मोटरसाइकिलें दब गई। इस घटना में 3-4 बाईक को जरूर नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार घटना से कुछ मिनट पहले ही पेड़ के नीचे मरीज बैठे हुए थे। घटना के बाद स्थानीय लोग और सीएचसी स्टाफ ने गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम शुरू किया। स्थिति और चिंताजनक इसलिए है क्योंकि बरगद के पेड़ का एक और हिस्सा गिरने की स्थिति में है। इस हिस्से के नीचे से 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन गुजर रही है। सीएचसी परिसर में यह पेड़ काफी पुराना है और इसके नीचे अक्सर मरीज व उनके परिजन आराम करते हैं। प्रशासन को सीएचसी परिसर में लगे अन्य पुराने और कमजोर पेड़ों की जांच कर उन्हें हटाने या सुरक्षित करने के निर्देश देने की आवश्यकता है। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।
3/related/default