लोन की किश्त वसूलने गये फाईनेंस कर्मचारी पर फायरिंग

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना) क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा में गुरूवार शाम लोन की किश्त वसूलने गये एक फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्राम गोपालपुरा समेत आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर डीएसपी राजेन्द्र बुरडक, एसएचओ राजेश शर्मा मय जाप्ता के मौके पर पहुँच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम टापरी निवासी राजेश (25) पुत्र महावीर प्रसाद गुर्जर बहरोड़ स्थित एक निजी फाईनेंस बैंक (आईएचएफएल) में लोन रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत है। गुरूवार शाम करीब 05 बजे वह अपने एक साथी के साथ बाईक द्वारा ग्राम गोपालपुरा में बकाया लोन की राशि वसूलने गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसकी लोन की किश्त ना देने पर बकाया कर्जदार से तनातनी हो गई। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली युवक राजेश के बांये कंधे में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली चलते ही गाँव में सनसनी फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरन्त राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ट्रौमा सैंटर में भर्ती करवाया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल प्राथमिक उपचार देने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.महेश शर्मा की टीम ने ऑपरेशन थियेटर में लेकर युवक का ऑपरेशन किया। इस दौरान डॉ.महेश शर्मा समेत डॉ.सुरेन्द्र शर्मा, डॉ.एसपी मौर्य व नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना की टीम ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत कर घायल युवक के कंधे से गोली को बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली। घायल युवक की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। वहीं दुसरी ओर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की बेहद सघनता व गंभीरता के साथ जाँच की जा रही है। शुरूआती जाँच में हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन फिलहाल कुछ सूत्रों ने घटना कारित करने वालों में आरोपित धन्ना वाल्मिकी आदि का नाम बताया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज जाँच करने के साथ-साथ ग्रामीणों से गहनता से पुछताछ कर रही है। घटना से ग्राम गोपालपुरा समेत आसपास के ईलाके में दहशत का माहौल भी बन गया है। युवक पर किस बंदूक से फायरिंग की गई। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल घटना जो भी हो इस प्रकार मामूली बात पर फायरिंग हो जाना क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर ईशारा करता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!