बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती ईशरा का बास में बुधवार की देर शाम को पोल पर बिजली के तार ठीक करने चढ़ा संविदाकर्मी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया और पोल से नीचे आ गिरा। घायल को कोटपूतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना ईशरा का बास में बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे की है। जहां संविदाकर्मी लाइनमैन धर्मपाल गुर्जर पोल पर तार ठीक करने के लिए चढ़ा था। इस दौरान जीएसएस से लाइट का भी सीडडाउन ले रखा था लेकिन क्रॉसिंग लाइन होने से करंट दौड़ गया। जिसमें संविदाकर्मी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। करंट लगने पर युवक पोल से नीचे आ गिरा। आसपास के लोगों ने घायल संविदाकर्मी को कोटपूतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
3/related/default