लोहार्गल में होगा सङकों का विस्तार एवं रोप वे का निर्माण*

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में स्थित महाभारतकालीन तीर्थ क्षेत्र लोहार्गल में शीघ्र ही रोप वे तथा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग में सङकों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस संदर्भ में झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने गुरुवार को लोहार्गल धाम का दौरा कर यहां स्थित सूर्य मन्दिर में धोक लगाई। जिला कलेक्टर ने लोहार्गल पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य जी महाराज से गोल्याना से लोहार्गल सङक विकास, रोप वे तथा चौबीस कोसी परिक्रमा के मार्ग को लेकर व्यापक चर्चा करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का अवलोकन कर लोहार्गल तीर्थ क्षेत्र के समुचित विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल महंत अवधेशाचार्य जी महाराज ने बताया कि उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भेंटकर लोहार्गल तीर्थ क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दिए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नवलगढ़ के वर्तमान विधायक ने भी राजस्थान सरकार को इस क्षेत्र की महत्ता से अवगत कराया है, जिसके कारण यहां शीघ्र ही विकास के कई कार्य होने हैं। ज्ञातव्य है कि राजस्थान के शहर चिङावा तथा प्रदेश के प्रमुख मन्दिरों के इतिहास और उनकी मान्यता से जन-जन को रूबरू कराने वाले अन्वेषी लेखक महेश कुमार शर्मा "आजाद" ने अपनी "राजस्थान के प्रसिद्ध मन्दिर" नामक पुस्तक में लोहार्गल तीर्थ क्षेत्र का वर्णन करते हुए यहां विश्व का एक मात्र सूर्य मन्दिर होना बताया है, जहां भगवान सूर्य अपनी पत्नी छाया के साथ विराजमान हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!