झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम पंचायत किठाना छोटा बास मे 30 मई 2025 को स्व.चौधरी रामनारायण धनखड़ की पुण्यतिथि मनाई गई। विदित हो चौधरी रामनारायण धनखड़ का समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में विशिष्ट नाम है। उनकी पुण्यतिथि पर गांव के बस स्टैंड पर बैठने के लिए उनके परिवारजनों द्वारा सीमेंट की कुर्सी भेंट की गई और परिवार द्वारा बरसात होने पर पौधे लगाने का भी संकल्प लिया गया ।
3/related/default