कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय थाना पुलिस ने विगत 22 मई की शाम को क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा में एक लोन रिकवरी एजेंट को गोली मारने की वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। उक्त वारदात को अन्जाम देने वाला अभियुक्त घनश्याम उर्फ धन्ना वाल्मिकी विगत 24 मई की रात्रि को खरकड़ी मोड़ स्थित एक शराब गोदाम में की गई आगजनी की घटना का भी मुख्य आरोपी है। एसएचओ राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस सम्बंध में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ग्राम टापरी निवासी राजेश (26) पुत्र महावीर गुर्जर ने जरिये पर्चा बयान दर्ज करवाया था कि वह बहरोड़ स्थित आईडीएफसी बैंक में लोन रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत है। उक्त बैंक से ग्राम गोपालपुरा निवासी प्रीतम पुत्र ओमप्रकाश वाल्मिकी ने पर्सनल लोन ले रखा था। जिसको लेकर 22 मई की शाम करीब 04.30-05 बजे परिवादी राजेश अपने रिश्तेदार ग्राम बाला का नांगल निवासी महेश पुत्र रामकरण गुर्जर के साथ मोटरसाईकिल द्वारा लोन की किश्त लेने ग्राम गोपालपुरा स्थित प्रीतम वाल्मिकी के घर पहुंचे थे। प्रीतम के बारे में पुछने पर वहाँ मौजूद उसका भाई धन्ना वाल्मिकी गुस्से में आकर कहने लगा कि तुम कौन होते हो घर आकर रूपये मांगने वाले, अभी रूको तुम्हें बताता हॅू, इतनी ही देर में मारपीट पर आमादा हो गया, झगड़े के डर से दोनों बाईक द्वारा वापिस जाने लगे तो धन्ना वाल्मिकी ने जान से मारने की नीयत से परिवादी पर फायर कर दिया जो कि पीड़ित राजेश गुर्जर के बांये हाथ की बाजु में लग गई। मौके पर मौजूद पीडित के रिश्तेदार महेश व ग्रामीणों ने उसे राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस सम्बंध में पुलिस ने एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर घटना को गंभीरता से लेते हुये एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन एवं डीएसपी राजेन्द्र बुरकड व एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। इस सम्बंध में पुलिस ने अभियुक्त के सम्भावित ठीकानों पर लगातार दबिश देकर उक्त आरोपी घनश्याम उर्फ धन्ना (23) पुत्र ओमप्रकाश वाल्मिकी निवासी ग्राम गोपालपुरा, कोटपूतली को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस को वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस भी बरामद हुआ है। एसएचओ शर्मा ने बताया कि उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त घनश्याम उर्फ धन्ना वाल्मिकी विगत 24 मई की रात्रि को खरकड़ी मोड़ स्थित शराब के गोदाम में रंगदारी की वसूली के उद्धेश्य से की गई आगजनी की घटना का भी मुख्य आरोपी है। जिससे गहनता से प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में अभियुक्त को अलग से गिरफ्तार किया जायेगा। उक्त अभियुक्त घनश्याम उर्फ धन्ना वाल्मिकी पर पनियाला थाने में आर्म्स एक्ट, जान से मारने के प्रयास, मारपीट, झगड़ा समेत अन्य गंभीर मामलों के तीन प्रकरण भी दर्ज है। जिनमें पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश की जा चुकी है।
3/related/default