कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय लक्ष्मी नगर निवासी लक्षिता जांगिड़ पुत्री राजेंद्र जांगिड़ कोटपूतली ने राजस्थान बोर्ड की दसवीं कक्षा में 97.67 के अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पार्षद मनोज गोड़ ने बताया कि इस अवसर पर लक्षिता के दादाजी रामकुमार जांगिड़, ताऊ नरेश जांगिड़, पत्रकार अनिल शरण बंसल, सरपंच विक्रम गुर्जर, रजत जिंदल, सिंगर सुनील प्रजापत, दीपक बंसल, दिलीप कुमावत, मनोज चौधरी, गोविंद सैनी आदि ने लक्षिता को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर लक्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के गुरुजन व अपने अभिभावकों क़ो दिया है।
3/related/default