निवाई (लालचंद सैनी): अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर शिवाजी पार्क में नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ हुआ है। योग प्रशिक्षक अशोक लांगडी ने बताया कि योग शिविर आमजन को योग के प्रति जागरूक करने एवं स्वस्थ रखने के उद्देश्य से 20 मई से 20 जून तक आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में पतंजलि योग समिति द्वारा सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ रखी गई है। इसको ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। शिविर में कई योग प्रेमी भाग ले रहे हैं। शिविर में सर्व समाज के महिला-पुरुष युवाओं को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया।
3/related/default