आसलपुर/जयपुर: पूर्व उपसरपंच स्व.राजेन्द्र सिंह के सुपुत्र जगमोहन सिंह को वार्ड नंबर 14 से निर्विरोध वार्डपंच चुना गया है। यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें किसी भी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा।
जगमोहन सिंह को इस चुनाव में समाज और ग्रामीणों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा, सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना के कारण ग्रामीणों ने एक मत होकर उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना। यह चयन न केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया थी, बल्कि ग्रामवासी एकता और आपसी विश्वास का प्रतीक बन गया।
गौरतलब है कि स्व.राजेन्द्र सिंह, जो आसलपुर के उपसरपंच रह चुके हैं, अपने कार्यकाल में समाजसेवा और विकास कार्यों के लिए अत्यंत लोकप्रिय रहे। उनके योगदान को याद करते हुए ग्रामीणों ने उनके पुत्र को सम्मानपूर्वक यह जिम्मेदारी सौंपी है। निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के बाद समाजजन और स्व.राजेन्द्र सिंह के परिवार को बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लग गया। गांव में उत्सव जैसा माहौल है और लोग इस निर्णय को समाज के सामूहिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं।
ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि जगमोहन सिंह अपने पिता की तरह ईमानदारी और सेवाभाव से वार्ड की जिम्मेदारी निभाएंगे और वार्ड 14 को विकास की नई दिशा देंगे।