बानसूर (रमाकांत शर्मा): एक शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने के 15 दिन बाद भी पुलिस उसे बरामद नहीं कर पाई है। इस मामले में ग्रामीणों ने बानसूर थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक राकेश कुमार शर्मा द्वारा नाबालिग छात्रा को ले जाने के बाद से परिजन परेशान हैं। पुलिस ने बानसूर एसडीएम को दिए ज्ञापन में 72 घंटे में बच्ची को बरामद करने का आश्वासन दिया था। समय सीमा बीतने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में ग्रामीणों ने थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक का कहना है कि प्रथम दिन से ही पुलिस की दो टीमें बच्चीं की तलाश में लगी हुई हैं। प्रत्येक दिन की कार्रवाई को लेकर परिजनों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता बालिका को बरामद करना है और जल्दी पुलिस की टीम की ओर से बरामद कर लिया जाएगा।
3/related/default