बानसूर (रमाकांत शर्मा): हरसौरा थाना पुलिस ने एक पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि यह घटना 3 नवम्बर 2024 की है। आरोपियों ने रात के समय छाजूराम सैनी के घर में घुसकर मारपीट की थी। इस हमले में परिवार के तीन -चार सदस्य घायल हुए थे। पीड़ित ने हरसौरा थाने में मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पंडाला निवासी जगनराम सैनी और सुन्दर लाल सैनी तथा रायली निवासी हरकिशन उर्फ कृष्ण गुर्जर पुत्र शीशराम गुर्जर शामिल हैं। ये सभी आरोपी पिछले 6 महीने से फरार चल रहे थे।