निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर के सहयोग से झूलेलाल धर्मशाला में अरबी सिंधी कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए सबको प्रयास करना चाहिए। सचिव झामनदास सबनानी, व्यवस्थापक शीतलदास ईसरानी ने समाज के बच्चों को मातृभाषा एवं संस्कृति सीखने हेतु प्रेरित किया। मातृभाषा संस्कृति से जोडऩे का माध्यम है। शिविर में समाज के बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर संयोजिका योग्यता ईसरानी, मधु रामचंदानी, काजल डासवानी एवं कविता ईसरानी सहित कई शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद रहे।
3/related/default