निवाई (लालचंद सैनी): जाट धर्मशाला में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक संघ के अध्यक्ष श्रीराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री शिवजीलाल ताखर ने बताया कि संगठन के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक 2 जून को जयपुर में घेराव व विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसको लेकर कई जिलों से जयपुर के लिए संभाग स्तरीय पदयात्रा रवाना हुई। उन्होंने बताया कि पदयात्रा 21 मई को कोटा से शुरू हुई, जो 26 मई को टोंक में प्रवेश हुई। इस दौरान देवली, उनियारा, टोडारायसिसिंह, मालपुरा व पीपलू तहसील के शिक्षकों द्वारा पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। पदयात्रा 28 मई को सुबह बरोनी पहुंचेगी, जहां स्थानीय शिक्षकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जयपुर में आयोजित घेराव को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। पूर्व प्रांतीय मंत्री रामवतार चौधरी ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों से सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है, जबकि शिक्षकों का यही वर्ग सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में भंवरलाल चौधरी, प्रहलाद गुर्जर, मनमोहन चौधरी, प्रेमचंद बैरवा, विनोद जैन, मुकेश विजय, रामधन गुर्जर, शंकरलाल चौधरी, सीताराम चौधरी, लालचंद मीणा व बुद्धराम चौधरी सहित कई शिक्षकों ने विचार व्यक्त किया।
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक संपन्न, अजमेर संभागीय पदयात्रा का शिक्षक करेंगे स्वागत
By -
May 27, 2025
0
Tags: