सीतापुरा में मजदूरों की मौत पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे, मजदूरों के लिए मांगा न्याय

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोमवार को सीतापुरा में एक फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में उतरे मजदूरों की मौत हो गई लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसको लेकर सांगानेर से विधायक प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मजदूरों के परिवार वालों से मिलने पहुंचे, जहां उनको न्याय दिलाने की बात कही। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इतनी भयंकर गर्मी में मजदूरों की मर्जी के खिलाफ उनको सेप्टिक टैंक में उतारा, जिससे उनकी मौत हो गई लेकिन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वो रसूखदार लोग हैं, उनकी नजरों में गरीब की जान की कोई कीमत नहीं है। कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र से लगता हुआ एरिया है। यहां इस तरह की घटना होने के बाद भी प्रशासन या किसी भी बीजेपी के नेता ने आकर सुध नहीं ली, फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। आगे से किसी मजदूर ओर सफाईकर्मी की जान न जाए, उसके लिए कोई आवाज नहीं उठाई गई। मैं फैक्ट्री मालिक ओर प्रशासन को मृत मजदूरों को एक एक करोड़ रुपए देने की मांग करता हूँ अन्यथा कांग्रेस पार्टी को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा, हमेशा से कांग्रेस पार्टी ने दलित, गरीब, मजदूर की आवाज को उठाया है, साथ ही ध्यान देने वाली बात है कि मीडिया को भी अंदर तक नहीं जाने दे रहे थे, वो तो दोनों नेता पहुँचकर उनको अपने साथ लेकर गए। पुष्पेंद्र भारद्वाज और प्रताप सिंह खाचरियावास के पहुँचने पर आनन फ़ानन में मृत मजदूरों की बॉडी को तुरंत अस्पताल की मोर्चरी से उनके पैतृक गाँव रवाना कर दिया गया और कोई मुवावजा नहीं दिया, अब आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष  राजीव चौधरी, रतन लाल सैनी, मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, हनुमान शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास, प्रशांत मीणा, राजेंद्र मीणा, एसएन पंवार आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!