कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के गंगा कॉलोनी की मुख्य सडक़ को एक ही लेवल में बनवाने की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल व नगर परिषद के उप सभापति अशोक शरण बंसल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गंगा कॉलोनी वार्ड नं. 38 में पूर्व में जो सडक़ बनी हुई थी, उसका एक समान लेवल नहीं होने के कारण कॉलोनी निवासी मनोज कुमार निर्मल, राकेश कुमार जांगिड़, जितेंद्र गुप्ता, रोहिताश ताखर, एड.अशोक कुमार शर्मा, विनोद कुमार निर्मल के घरों के सामने बारिश का पानी व कीचड़ जमा रहता है एवं वर्तमान में कॉलोनी में सीवरेज लाईन एवं सडक़ निर्माण का कार्य जारी है। निर्माण कार्मिकों द्वारा पूरी कॉलोनी की सडक़ का लेवल एक समान नहीं लिया जा रहा है। कॉलोनीवासियों द्वारा नगर परिषद आयुक्त एवं प्रशासन से गुहार लगाई गई है कि पूरी कॉलोनी के रोड़ का लेवल एक समान रखते हुये निर्माण किया जायें, जिससे कॉलोनीवासियों की समस्या का समाधान हो सकें।
3/related/default