कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम खेडक़ी मुक्कड़ में समाजसेवी रतन लाल शर्मा के नेतृत्व में वंदे मातरम कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन सिंदूर सफल होने पर प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम की वजह से पाकिस्तान के आंतकवादी को उनके घर में घुसकर मौत के घाट उतारा व भारतीय सेना ने तिरंगा की ताकत दुश्मन को दिखा दी और दुश्मन को भविष्य में चेतावनी दी कि आतंकवादी को घर में घूसकर मारेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जीण माता से विनती की कि माँं आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे, देश के सेना के जवानों को इतनी ताकत दे कि उनका शरीर बज्र के समान हो जायें। भारतीय सेना का जवान दुश्मन देश के 1.25 लाख सैनिकों के समान हो। इस दौरान भारत माता की जय, भारतीय सेना जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये। इस मौके पर पुजारी महावीर, छीतर नेता, माडाराम उप सरपंच, मानसिंह शीशराम, अमरसिंह, पृथ्वी सिंह, मनोहर लाल, हीरालाल, धर्मेन्द्र, भरत लाल, जगदीश पुजारी, यादराम, चिरंजीलाल, यादराम समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default