जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान यूनिवर्सिटी की हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में वाणिज्य संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमो को तीन अलग अलग विषयो में संचालित करने की बजाय एक कॉमन विषय के अंतर्गत लाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस निर्णय के खिलाफ स्टूडेंट्स ने तीव्र विरोध जताया। पूर्व छात्र डॉ.बुद्धि प्रकाश बैरवा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय ने वाणिज्य संकाय के स्नाकोत्तर के ABST, EAFM, BADM विभाग को मर्ज करने का आदेश जारी किया था। जिसे विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों की नाराजगी को देखते हुये विश्वविद्यालय ने मर्ज करने के आदेश को निरस्त कर दिया। आयुष अंतिमा ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
3/related/default