नि:शुल्क परामर्श जांच शिविर में 365 महिला-पुरुषों ने लिया भाग

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर/निवाई (लालचंद सैनी): मंगलवार को रीकनेक्ट लाइफ फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर व पलक हेल्थ केयर के तत्वाधान में स्व.केसर देवी धर्मपत्नि स्व.बजरंग लाल व्यास की सातवीं पुण्य स्मृति पर  नि:शुल्क परामर्श जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ए-21ए, मारुति कॉलोनी, इंडिया ओवरसीज स्कूल के पास, श्योपुर रोड़, प्रताप नगर, सांगानेर में किया गया। राम अवतार शर्मा ने बताया कि डॉ.सूरज शर्मा निदेशक, रीकनेक्ट लाइफ फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर व पलक हेल्थ केयर द्वारा लोगों को निशुल्क परामर्श देकर जांच की गई। निशुल्क परामर्श शिविर का 365 महिला व पुरुष रोगियों ने लाभ लिया। इस अवसर पर निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, भजन गायक-गौऋषि तपस्वी संत प्रकाश दास महाराज, सुनील तिवाड़ी विप्र सेना प्रमुख, जगदीश नारायण पटेल वार्ड नंबर 103 पार्षद प्रत्याशी, मोतीलाल मीणा वार्ड नंबर 101 पार्षद, महेंद्र शर्मा वार्ड नंबर102 पार्षद, जगदीश चंद्रावत श्योपुर मंडल अध्यक्ष, मुकेश पटेल महामंत्री श्योपुर मंडल, अरुण शर्मा चेयरमैन नगर निगम ग्रेटर, ब्रह्मप्रकाश शर्मा वार्ड नंबर 99 पार्षद प्रत्याशी, आदित्य शर्मा कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष,  रामअवतार शर्मा अकाउंटेंट सहित अन्य लोगों ने डॉ.सूरज शर्मा के निशुल्क परामर्श शिविर जैसे उत्कर्ष एवं सराहनिय कार्य की प्रशंसा की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!