निवाई (लालचंद सैनी): स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीणाम रहा है। प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 10 में 78 छात्रों में से 60 छात्र प्रथम श्रेणी व 18 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम स्थान पर ईशिका जैन ने 89.80 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर हर्षिता खंगार ने 89.20 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर राशि कुलहरी एवं मोनिका चौधरी ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम पिछले 9 वर्षों से लगातार शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 12 मे प्रथम स्थान पर प्रियंका मीणा ने 88.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर दीपेश शेवानी ने 85.60 व तृतीय स्थान पर तनीषा सैनी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
3/related/default