कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में लक्ष्मी नगर अंडरपास संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रवासियों की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही अंडरपास की मांग को लेकर आगामी रणनीति तय की गई। बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने शहर में रैली निकालते हुये जिला कलक्टर कार्यालय पहुंँचकर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लक्ष्मी नगर की तरफ कुल 06 वार्ड आते हैं लेकिन अंडरपास नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर स्थित स्कूल, सरकारी कार्यालय, पशु चिकित्सालय, श्मशान घाट आदि तक पहुंचने में 05 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। इससे समय व संसाधनों की बर्बादी के साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। समिति ने मांग की है कि लक्ष्मी नगर के सामने अंडरपास का निर्माण कर आमजन को सुविधा दी जाये। समिति सदस्यों ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। इस दौरान समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान समिति अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, बनवारी लाल बासनीवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, सचिव रघुवीर गोयल, कोषाध्यक्ष भीखाराम सैनी, बाबूलाल कोकचा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र सैनी, शिम्भूदयाल गर्ग, पूर्व पार्षद रामचन्द्र सैनी, सारांश भूरानी, रमेश शर्मा, राजेश बैराठी, हुकमचन्द, रोहिताश सैनी, गिरिराज नायक, तुलसीराम सैनी, ओमप्रकाश निमोरिया, भरत सिंह चौहान, राजेश पारीक, केशव टेलर समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default