निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका विशेषमति माताजी के सानिध्य में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। जैन धर्म प्रचारक सुनिल भाणजा व विमल जौंला ने बताया कि नरेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार भाणजा ने प्रात:काल में भगवान श्री शांतिनाथ का अभिषेक एवं शांतिधारा की। उसके पश्चात सोधर्म इन्द्र चेतन कुमार, अजय कुमार शिवाड़ ने मंडल पर 5 कलश स्थापित किए, जिसमें श्रद्धालुओं ने धूमधाम से शांतिनाथ मण्डल विधान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि पंडित सुरेश के शास्त्री के निर्देशन में श्रद्धालु सत्यनारायण, सतीश कुमार चैनपुरा ने निर्वाण कांड बोलकर भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया। इसी प्रकार बडा जैन मंदिर, नसियां जैन मंदिर एवं बिचला जैन मंदिर में भी सुरेन्द्र कुमार, सोनू कुमार टोंग्या ने निर्वाण लाडू चढ़ाया। इस दौरान प्रेमचन्द गिंदोडी, विष्णु बोहरा, महेन्द्र चंवरिया, पदम बनेठा, रामपाल चंवरिया, नवरत्न टोंग्या, प्रकाश जैन, नरेश जैन, प्रदीप जैन, आशीष सिरस, रोनक बोहरा, दीपक कठमाणा व चन्द्रेश जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
3/related/default