कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जिले की सभी तहसीलों में दिव्य ज्योति शक्ति कलश रथ यात्रा के आगमन पर क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है। दिव्य ज्योति शक्ति कलश रथ यात्रा कोटपूतली के ग्राम सुन्दरपुरा, कांसली, मोहनपुरा, जोधपुरा होते हुए सुजात नगर पहुंची। जिला समन्वयक कंवरपाल जांगिड़ ने बताया कि ग्राम सुन्दरपुरा में धर्मपाल कसाना व यादराम गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। ग्राम कांसली में शिवप्रकाश शर्मा व सन्तोष शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्राम मोहनपुरा में सरपंच गिलको देवी व जगमाल यादव एवं झाबरमल यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिव्य ज्योति व शक्ति कलश की आरती उतार कर गांव की सुख समृद्धि की कामना की। ग्राम सुजात नगर में हुकमचन्द शर्मा व राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का जैसे ही प्रवेश हुआ तो लोगों ने ना केवल दिव्य ज्योति शक्ति कलश रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया बल्कि समूचे गांव के महिला पुरूष व बच्चों ने दिव्य ज्योति व शक्ति कलश के दर्शन किये। इस दौरान लोगों में एक विशेष उत्साह भी देखने को मिला। रात्रि विश्राम के दौरान गायत्री परिवार द्वारा भजन सत्संग का आयोजन भी किया गया। गौरतलब है कि यह ज्योति शक्ति कलश रथ यात्रा गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य व शांतिकुंज हरिद्वार में विगत 98 वर्ष से जल रहे अखण्ड दीपक में व्याप्त दिव्य चेतना शक्ति का प्रतीक है। इस दौरान यात्रा प्रभारी बद्रीप्रसाद शर्मा, तहसील समन्वयक महेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र सिंह शास्त्री, रंगलाल मीणा, किशोरी लाल शर्मा, किशन लाल शर्मा व दीनदयाल गौड़ सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के लोग मौजूद रहे।
3/related/default