पहलगाम में पाक समर्थित आतंकवाद ने घाटी में निर्मम तरीके से लोगों की हत्या को लेकर भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदुर के तहत पाक की सर जमी पर आक्रमण कर वहां के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर करीब सौ आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया तत्पश्चात युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जो बयान दिया, उसको लेकर कांग्रेस को मोदी सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया कि यह सीजफायर ट्रम्प के दबाव में आकर किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में स्पष्ट रूप से कहा कि आपरेशन सिंदूर बंद नहीं किया गया है, सिर्फ स्थगित किया गया है। यह स्थगन पाकिस्तान के आचरण पर निर्भर करेगा। यदि पाकिस्तान ने फिर कोई आतंकी कार्यवाही की तो आपरेशन सिंदूर के तहत जबरदस्त हमले किए जायेगे। इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी ने ट्रम्प के काश्मीर को लेकर मध्यस्थता करने वाले दावे की भी हवा निकाल दी कि काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसको लेकर कोई बात वात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाक पर केवल पीओके व आतंकवाद पर ही बात हो सकती है। इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए कि भारतीय थल, जल व वायु सेना के ताबड़तोड़ हमलों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी। ड्रोन हवाई हमले इतने सटीक थे कि आतंकी अड्डों को खंडहर में तब्दील कर दिया। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित रुप से यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पाक में पनप रहे आतंकवाद पर भारत सटीक व निर्णायक प्रहार करेगा। इसके विपरीत डोनाल्ड ट्रम्प ने एक सोची समझी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन से ठीक पहले एक बयान देकर सीजफायर के मुद्दे को फिर हवा दे दी। उन्होंने कहा कि अमरीका के दबाव में ही सीजफायर हुआ है यदि ऐसा नहीं होता तो अमेरिका पाक व भारत से व्यापार बंद कर देता। विदित हो अमेरिका ने अटल बिहारी सरकार के नेतृत्व में किए गये पोकरण विस्फोट को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी लेकिन देश ने उसकी नाराजगी को दरकिनार कर दिया था। इस बीच आपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे। पाकिस्तान ने इस एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का दावा किया था। आदमपुर एयरबेस पर खुद जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने पूरी दुनिया को मजबूत व फौलादी संदेश दिया ।
3/related/default