कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के डाबला रोड़ स्थित राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाली महिला अम्यर्थियों हेतु नि:शुल्क लाईब्रेरी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय के पुस्तकालय/वाचनालय की सुविधा महाविद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली अन्य प्रतियोगी महिला अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध होगी। प्राचार्य डॉ.आरपी गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में स्वच्छ एवं शांत वातावरण में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली क्षेत्र की महिला अभ्यर्थी लाभान्वित हो सकेंगी। पुस्तकालय प्रभारी प्रो.ओमप्रकाश कपूरिया ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली महिला अभ्यर्थी पुस्तकालय/वाचनालय में नियमानुसार प्रवेश ले सकेंगी। जिले का यह एकमात्र महिला महाविद्यालय है, जहाँ यह सुविधा उपलब्ध होगी। महाविद्यालय कैम्पस में इस अभिनव प्रयास से जिले में शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा। महाविद्यालय कैम्पस नवाचारी प्रयासों के लिये जाना जाता है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी महाविद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी से सम्पर्क कर नियमानुसार प्रवेश ले सकती है।
lकन्या महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाली महिला अम्यर्थियों हेतु नि:शुल्क लाईब्रेरी सुविधा उपलब्ध
By -
May 13, 2025
0
Tags: