बानसूर (रमाकान्त शर्मा): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया हैं। जिसमें क्षेत्र के होनहारों ने बाजी मारी हैं। कस्बे के सरस्वती मॉडर्न स्कूल की छात्रा पलक शर्मा ने कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 97% अंक प्राप्त कर तहसील में टाॅप किया हैं तों वहीं कक्षा 10वीं में कौशल सोनी ने 96.6% व अर्पित शर्मा ने 96.2% अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही आरसीआई स्कूल के छात्र अंकित छावडी़ ने 94% व प्रियंका शेखावत ने 93.4% अंक 10वीं कक्षा में प्राप्त किए हैं। स्कूल निदेशक ने टॉपर विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर विधार्थियों को बधाई दी। विधार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों व परिजनों को दिया हैं।
एसएमएस स्कूल की छात्रा पलक ने 12वीं विज्ञान वर्ग में प्राप्त किए 97% अंक
By -
May 13, 2025
0
Tags: