*जीर्ण शीर्ण, कंडम उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का होगा नवनिर्माण*
*ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू, बीसीएमओ ने किया निरीक्षण*
*कहा :- आमजन को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये सुविधाओं युक्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों का करवाया जायेगा निर्माण*
कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): खण्ड कोटपूतली में जीर्ण शीर्ण, कंडम उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का नवनिर्माण कर उनका कायाकल्प किया जा रहा है। जिसके लिये जीर्ण शीर्ण, कंडम उप स्वास्थ्य केन्द्रों को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की गई है। बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर ने ध्वस्त किये जा रहे भवनों का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र सरूण्ड, मोहनपुरा, गोर्वधनपुरा, पाथरेड़ी आदि के भवन जीर्ण शीर्ण, कंडम है, जिन्हें ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की गई है। आमजन को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये सुविधाओं युक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण करवाया जायेगा। इस दौरान बीपीओ विजय तिवाड़ी भी मौजूद रहे।
*विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश*
बीसीएमओ ने सोमवार को विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एनसीडी कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देश देते हुये कहा कि एनसीडी के तहत मरीजों की नियमित स्क्रीनिंग कर रिपोर्टिंग एवं कार्य में प्रगति सुनिश्चित की जायें। साथ ही पीसीटीएस, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान, नियमित टीकाकरण, यूविन एप समेत विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर कार्यो में प्रगति लाने एवं नियमित रूप से सभी कार्य सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों और हीटवेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त है। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायें। कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर गणवेश मय आईडी कार्ड के समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
*डोर टु डोर सर्वे जारी*
बीसीएमओ डॉ.पूरण चंद गुर्जर ने बताया कि हीटवेव, मौसमी बीमारियों को देखते हुये क्षेत्र में निरन्तर डोर टू डोर सर्वे जारी है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है। वहीं विभिन्न जगहों पर पक्षियों के लिये परिन्डे भी लगाये जा रहे है।