निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत चैनपुरा की बैरवा ढाणी, रेलवे स्टेशन बाजीगर बस्ती, राजपूत कॉलोनी एवं हरिजन बस्ती में करीब एक वर्ष से बीसलपुर पेयजल योजना ठप पड़ी हुई है, जिसको लेकर ढाणी वासियों ने चैनपुरा प्रशासक मदनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र बीसलपुर पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की है। वार्ड पंच रामप्रसाद बैरवा, रामदयाल बैरवा, विजेंद्र बैरवा, राजेंद्र सिंह राजावत, मुकेश कुमार हरिजन, रामकल्याण बैरवा, हजारी लाल बैरवा, गोपाल सिंह, विक्रम सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, सुल्तान एवं लालचंद मीणा ने बताया कि चैनपुरा की बैरवा ढाणी, रेलवे स्टेशन बाजीगर बस्ती, राजपूत कॉलोनी एवं हरिजन बस्ती में बीसलपुर परियोजना के तहत नई पेयजल योजना के पाइप डालते समय ठेकेदार द्वारा पुरानी लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसको करीब एक वर्ष हो गया है लेकिन आज तक पेयजल योजना चालू नहीं की गई है, जिससे भीषण गर्मी के मौसम में ढाणियों में पेयजल समस्या बनी हुई है। उन्होंने शिघ्र बीसलपुर पेयजल योजना चालू करवाने की मांग की है।
चैनपुरा की बैरवा ढाणी, रेलवे स्टेशन बाजीगर बस्ती, राजपूत कॉलोनी एवं हरिजन बस्ती में करीब एक वर्ष से बीसलपुर पेयजल योजना ठप, ढाणियों में पेयजल संकट
By -
May 19, 2025
0
Tags: