सिरस (लालचंद सैनी): बरोनी से सिरस सडक़ मार्ग पर से रोजाना करीब 30-40 बजरी से भरे ओवर लोड ट्रेक्टर ट्रोलियों की तेज गति से आवाजाही से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बरौनी सिरस सडक़ मार्ग पर बनास नदी से अवैध बजरी भरकर तेज गति से आने वाले ट्रेक्टर ट्रोलियों से आमजन परेशान है। पराना से सिरस तक ट्रैक्टरों के आवागमन से श्योसिंहपुरा, वजीराबाद, खलीलाबाद, सिरस व बस्सी सहित कई गांवों के लोगों को समस्या बनी हुई है। लोगों ने बताया कि ओवरलोड बजरी से भरी ट्रोलियों के साथ ट्रेक्टर के संचालन से सडक़ मार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेक्टर के तेज गति से संचालन से गांवों में दुर्घटना की सम्भावनाएं बनी हुई है। बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रोलियों के संचालन मे रोक लगाने के लिए प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं देने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से बजरी से भरे अवैध ट्रेक्टरों पर रोक लगाने की मांग की है।
3/related/default