कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने कोटपूतली शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने की एक सराहनीय पहल की। उन्होंने अपने स्तर पर वॉटर टैंकर की व्यवस्था कर शहर की विभिन्न सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया, जिससे क्षेत्र में गर्म हवाओं और धूल को कम करने में मदद मिली। यह छिड़काव अग्रसेन तिराहा से कैंटीन तक, मुख्य चौराहे से पूतली कट तक और दिल्ली रोड पर फ्लाईओवर तक किया गया। इस प्रयास से न केवल सड़क किनारे बैठे स्ट्रीट वेंडर्स और दुकानदारों को राहत मिली, बल्कि राहगीरों को भी गर्मी से कुछ चैन मिला। भीम पटेल ने बताया कि यह अभियान आमजन की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है। उन्होंने कहा, "समाज सेवा का मूल उद्देश्य यही है कि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिले। आने वाले दिनों में यदि जरूरत पड़ी, तो हम और भी इलाकों में यह कार्य दोहराएंगे।" स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल गर्मी से राहत देता है, बल्कि शहर में साफ-सफाई का भी संदेश देता है। इस सकारात्मक पहल से सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल कायम हुई है। आम लोगों ने भी भीम पटेल और उनकी टीम को इस जनहितकारी कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
3/related/default