दक्षिण कोरिया और राजस्थान के बीच व्यापार की नई संभावनाओं पर हुई चर्चा

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान के उद्योगपति और व्यापारी सीधे तौर पर साउथ कोरिया के साथ व्यापार कर सकेंगे। इसके लिए फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से साउथ कोरिया और राजस्थान के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ.संजय पाराशर, ब्रांच डेवलपमेंट चेयरमैन मनीष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल अग्रवाल, फोर्टी सदस्य राहुल खंडेलवाल, मिलन अग्रवाल तथा इसमें दक्षिण कोरिया से कॉस्मेटिक, मेडिसिन और फाइनेंस सेक्टर से जुड़े हुए उद्योगपति संग जून, किम जोंग वॉन, चोई हक जू शामिल हुए। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी ने सरकार के सहयोग से राजस्थान के निर्यात को अगले 3 साल में दुगना करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में राजस्थान का निर्यात लगभग 80 हजार करोड रुपए का है, हम उम्मीद करते हैं कि अगले 3 साल में यह आंकड़ा 150 हजार करोड़ के पार होगा। इस मिशन के तहत फोर्टी निरंतर दूसरे देशों के साथ व्यापारिक संभावनाओं को तलाश रहा है। फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि साउथ कोरिया राजस्थान का व्यापारिक मित्र देश है। यहां नीमराना में   राज्य सरकार ने जापानी इंडस्ट्रियल पार्क की तरह कोरियन इंडस्ट्रियल पार्क भी बनाया है, जहां कोरियन कंपनियों ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए हैं। इस बैठक का उद्देश्य राजस्थान के व्यापारियों को जापानी कंपनियों के साथ व्यापार बढ़ाने की जानकारी साझा करना था, जिसमें हम काफी सफल रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.संजय पाराशर 
ने बताया कि फोर्टी और सरकार दोनों का प्रयास है कि चीन से आयात पर निर्भरता कम की जाए और चीन की जगह मित्र देशों के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाए जाएं, इसके लिए दक्षिण कोरिया सबसे बेहतर विकल्प है।
जल्दी ही फोर्टी का एक प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा करेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!