बानसूर (रमाकान्त शर्मा): उपखंड के कस्बा हरसौरा में शुक्रवार को खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना को लेकर कस्बे में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। यात्रा सुबह पूजा अर्चना के बाद बॉडी कोठी से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों हरसौरा मार्केट, बस स्टैंड, हनुमान मंदिर होते हुए वापस बॉडी कोठी पहुंची, जहां कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बॉडी कोठी में खाटू श्याम बाबा मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। 31 मई को खाटू श्याम बाबा की मूर्ति की स्थापना होगी और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से बाबा के भजनों का गुणगान किया जायेगा।
3/related/default