बानसूर (रमाकांत शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती गांव मांची में शुक्रवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शहीद हवलदार किशन लाल की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान विधायक देवीसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत सहित शहीद का परिवार मौजूद रहा।
बता दें कि भारतीय सेना में 19 राजपूत में जैसलमेर में हवलदार के पद पर तैनात हवलदार किशन लाल गुर्जर 7 दिसंबर 2019 को देश की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए थे, जिसको लेकर उनके गांव माची में शहीद स्मारक में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। इस दौरान शहीद के परिवार की आंखें नम हो गई। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शहीद की वीरांगना धोली देवी सहित माता पिता और परिवार के लोगों का शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे जांबाज जवानों की बदौलत आज हम अमन चैन की नींद सोते है। जवान देश की रक्षा में अपने प्राणों की बलि दे देते है। ऐसे वीर जवानों को भुलाया नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे माता पिता धन्य है, जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की शिक्षा ओर संस्कार को लेकर जोर दिया। शहीद के परिवार के लिए हर प्रकार की सहायता करने की बात कही। विधायक देवीसिंह शेखावत ने भी शहीद के परिवार का सम्मान किया और उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना चाहिए, किसी भी शुभ कार्य करने से पहले शहीद की स्मारक पर माथा टेककर कार्य की शुरुआत करे। इसकी वजह से हम सुख चैन की नींद सोते है। हमारे जवान सीमा पर देश की रक्षा करते है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने भी शहीद के परिवार का सम्मान किया और कहा कि ऐसे वीर सपूतों को बार बार नमन करते है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की बलि दी है। देश के जवान हमारी देश की सीमाओं की रक्षा करते है। इस दौरान उन्होंने वीर शहीद किशन लाल गुर्जर को श्रंद्धाजलि दी। इस दौरान पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेम सिंह बाजोर, दाताराम गुर्जर पूर्व विधायक खेतड़ी, पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, अंजली यादव, महासिंह चौधरी, शशिकांत बोहरा सहित ग्रामीण और शहीद के परिजन मौजूद रहे।