बानसूर (रमाकान्त शर्मा): सहकारी समिति के कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर विगत 22 मई से कार्य बहिष्कार जारी है। यूनियन अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की छह प्रमुख मांगें हैं, जिसको लेकर सहकारी समिति के कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सरकार की ब्याज मुक्त योजना के तहत फसली ऋण वितरण में एफआईजी पोर्टल से काटी गई हिस्सा राशि समितियों को वापस नहीं की जा रही है। अलवर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 10 से 15 लाख रुपए तक का एरियर ब्याज लगाया है। कर्मचारियों की मांग है कि अल्पकालीन फसली ऋणों के लक्ष्य को 10 प्रतिशत बढ़ाया जाए। साथ ही, समिति कर्मचारियों को समय पर वेतन और संस्थापन व्यय के लिए एसटी लोन पर मिलने वाला 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान अग्रिम दिया जाए। जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की तरह बानसूर में भी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए अलग बीजीएल खाता शुरू करने की मांग की गई है। इसके अलावा, समिति कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत ऋण की सुविधा के लिए कैश क्रेडिट लिमिट की व्यवस्था की मांग भी की गई है।
3/related/default