पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा के वटवृक्ष, राजनीति के अजात शत्रु, राजस्थान की राजनीति के शिखर पुरुष, जिनके इर्द-गिर्द राजस्थान की राजनीति घूमती थी। साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले, झोपड़ी से निकलकर उपराष्ट्रपति पद तक का सफर तय करने वाले स्व.भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर झुंझुनूं के युवा भाजपा नेता डॉ.मधुसूदन मालानी ने एक बयान में कहा कि बाबोसा ने भारतीय राजनीति में जो उच्चतम आयाम स्थापित किए, वह आज भी प्रासंगिक हैं। गरीबों के मसीहा के रूप में अंत्योदय योजना के जनक, जिस तरह से राजनीति पर जातिवाद हावी हो रहा है, इसको लेकर बाबोसा जातिवाद पर आधारित राजनीति के घोर विरोधी थे। डॉ.मालानी ने आगे कहा कि असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा पुंज, भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष बाबोसा को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी मिलकर उनके सपनों के राजस्थान के निर्माण मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिसमें राजस्थान के अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति का ध्यान रखा जाए।
3/related/default