हरिद्वार (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पतंजलि योगपीठ योगग्राम में एक विशेष और श्रद्धामयी क्षण देखने को मिला। जब अंतरराष्ट्रीय योगगुरु पूज्य बाबा रामदेव जी से पूज्य गुरु देव महामंडलेश्वर डॉ.अर्जुनदास जी महाराज ने सजीव भेंट की। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी ने बाबा रामदेव जी को आदरपूर्वक दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया और श्रीगुरू ग्रंथ श्री दादू वाणी की प्रति भेंट की। पूज्य बाबा रामदेव जी ने इस आध्यात्मिक सौगात को अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वीकार करते हुए पूज्य महामंडलेश्वर डॉ.अर्जुनदास जी महाराज को हृदय से धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने गुरु परंपरा और संत परंपरा के संरक्षण में उनके योगदान की सराहना की।
यह भेंट न केवल संतसमागम का अनुपम उदाहरण रही, बल्कि योग और भक्ति के संगम की एक प्रेरणादायक मिसाल भी बनी। इस अवसर पर उपस्थित संतों, श्रद्धालुओं और पतंजलि परिवार ने भी इस मिलन को अत्यंत भावभीने मन से अनुभव किया।