चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति के जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी के निर्देशानुसार व संगठन महामंत्री कैप्टेन शंकर लाल महरानिया की अभिशंषा पर चिड़ावा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी ने समिति की नगर कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रामचन्द्र शर्मा, रामनिवास वर्मा तथा मन्नालाल वर्मा को दी गई। महामंत्री कैलाश चंद सैनी, महासचिव मनोज सैनी, प्रवीण वर्मा, सुरेश चंदेलिया, सचिव पद पर विजय सिंह, रणजीत सैन व ओमप्रकाश जेदीया, कोषाध्यक्ष काशीराम, मीडिया प्रभारी अमित तहसीड़ को बनाया गया है। वही कार्यकारिणी संरक्षक के रूप में महेश कटारिया, राजन सहल, सुरेन्द्र सैनी तथा नारायण सैनी को शामिल किया गया है।
3/related/default