हीट वेव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क: कलेक्टर रामावतार मीणा ने दिए आपात कदम उठाने के निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में बढ़ती भीषण गर्मी और हीट वेव की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने सोमवार को कलेक्टर आवास पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आपात बैठक आयोजित की। इस बैठक में जनजीवन की सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पशुधन और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में तापमान में हो रही लगातार वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाए जाएं। उन्होंने जिला मुख्यालय सहित विभागीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि हीट वेव से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

*श्रमिकों और आमजन के लिए विशेष निर्देश*

कलेक्टर ने मनरेगा श्रमिकों के हित में काम के समय में बदलाव कर सुबह 6 बजे से काम शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें दोपहर की तीव्र गर्मी से राहत मिल सके। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि श्रमिकों के लिए पेयजल, छाया और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं।

*शहर में जल छिड़काव व पशुधन के लिए व्यवस्था*

शहरी क्षेत्रों में जल छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही पशुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने और दिन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उन्हें किसी भी प्रकार के कार्य में नहीं लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों व विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी पशु खेलियों को पानी से भरा जाए ।

*स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ाई जाए सतर्कता*

हीट स्ट्रोक जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को अस्पतालों में ‘लू-ताप वार्ड’ तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में भी परिवर्तन कर गर्मी से बच्चों को राहत देने के आदेश दिए गए हैं।

*पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता पर जोर*

वन्यजीवों व पक्षियों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा शहर में परिंडे (बर्ड वॉटर फीडर) लगाने हेतु वन विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आमजन को हीट वेव से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

*तापमान निगरानी के लिए उपकरण लगाए जाएंगे*

कलेक्टर मीणा ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं नगर पालिका कार्यालय में तापमान मापने वाले यंत्र (थर्मामीटर/तापमापी यंत्र) लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे तापमान की नियमित निगरानी की जा सकेगी और समय रहते निर्णय लिए जा सकेंगे।

*ये रहे मौजूद*

कलेक्टर की इस आपात बैठक में सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ.जितेंद्र भांबू, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एमके टीबडा़, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!