दो घंटे में पुलिस ने लूट का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

AYUSH ANTIMA
By -
0

खैरथल-तिजारा (जयबीर सिंह): मुण्डनवाड़ा कला क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज दो घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूट की गई नकदी व देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित, मोनू और विकास सिंह के रूप में हुई है। इन सभी पर पूर्व में भी लूट के कई प्रकरण दर्ज हैं।

*घटना का विवरण*

22 मई 2025 को दोपहर लगभग 12:25 बजे तीन युवक मुण्डनवाड़ा कला में स्थित बीसी प्वाइंट पर नकाब पहनकर पहुंचे और विकास कुमार नामक ग्राहक के साथ मौजूद सेल्समैन से 15-20 हजार रुपये व देशी कट्टे की नोक पर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के कुछ समय बाद सेल्स संचालक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।

*पुलिस की कार्रवाई*

घटना की सूचना मिलते ही थाना मुण्डनवाड़ा सहित विभिन्न थानों की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की। फरार आरोपियों को जंगलों की ओर भागते समय पकड़ने की कोशिश की गई, जिसमें तीनों आरोपियों के पैर में चोटें आईं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

*गिरफ्तार आरोपी*

* अंकित पुत्र सोहनलाल (23 वर्ष) निवासी रायपुर थाना ततारपुर, खैरथल-तिजारा।


* मोनू पुत्र मुरारीलाल (19 वर्ष) निवासी जहोरी थाना इलायस, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश।


* विकास सिंह पुत्र बनवारी सिंह (21 वर्ष) निवासी पर्वतपुर थाना खंडौली, आगरा, उत्तर प्रदेश।


*अपराधिक रिकॉर्ड*
इन आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। पुलिस को शक है कि ये आरोपी अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं, जिस संबंध में पूछताछ जारी है।

*पुलिस टीम*
इस कार्रवाई में थाना मुण्डनवाड़ा, ततारपुर, किशनगढ़बास और खैरथल पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही, जिसका नेतृत्व थानाधिकारी महावीर सिंह द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (आईपीएस) ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!