बानसूर (रमाकान्त शर्मा): नारायणपुर क्षेत्र के तालवृक्ष स्थित प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर से वन विभाग द्वारा रेलिंग हटाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को वन विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में बुधवार शाम को वराह भगवान मंदिर में सरदारा राम गुर्जर की अध्यक्षता में सर्वसमाज की बैठक हुई। बैठक में कानपुरा लॉज सरपंच लोकेश रैया, रोहिताश सैनी और बामनवास कांकड़ सरपंच गणेश चौधरी सहित कई ग्रामीण नेता मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि वनखंडी महादेव मंदिर वन क्षेत्र से बाहर खातेदारी भूमि में स्थित है। रेलिंग शिवलिंग की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी, क्योंकि जंगली जानवर मंदिर में घुसकर शिवलिंग को नुकसान पहुंचाते थे। वन विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के रेलिंग को हटाकर रेंज कार्यालय में जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन किया है। वे राजस्व विभाग और वन विभाग का संयुक्त सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी ने वन विभाग के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर रेलिंग वापस नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका कहना है कि वन विभाग की यह कार्रवाई हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। वे मंदिर के विकास कार्यों में वन विभाग की किसी भी तरह की दखलंदाजी को स्वीकार नहीं करेंगे।
तालवृक्ष प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में वन विभाग के खिलाफ ग्रामीण हुई लामबंद
By -
May 22, 2025
0
Tags: