एसकेआईटी, जयपुर में "डिमिस्टिफाइंग पर्सनल फाइनेंस" विषय पर आयोजित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल समापन

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (एसकेआईटी), जयपुर के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा "डिमिस्टिफाइंग पर्सनल फाइनेंस: हाउ टू थिंक एंड इनवेस्ट लाइक ए प्रो" विषय पर 19 से 23 मई 2025 तक आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का समापन शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एफडीपी के पहले तीन सत्रों में डॉ.सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, संयुक्त अधिष्ठाता, अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय, मोदी यूनिवर्सिटी, लक्ष्मणगढ़ द्वारा व्यक्तिगत वित्त की मूलभूत अवधारणाओं, निवेश जोखिमों के प्रबंधन एवं लागत एवं कर अनुकूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। चौथे एवं पांचवें दिन डॉ.प्रियंका जैन, एसोसिएट प्रोफेसर, आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, अहमदाबाद द्वारा व्यवहारिक वित्त एवं वित्तीय स्वतंत्रता तथा शीघ्र सेवानिवृत्ति (FIRE) पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने निवेशकों के मानसिक पूर्वग्रहों, उनके प्रभावों और दीर्घकालिक वित्तीय रणनीतियों पर प्रकाश डाला।
23 मई 2025 को हुए समापन सत्र में विभाग के उप-प्रमुख डॉ.अतुल गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अजय वर्मा, सह-समन्वयक डॉ.अतुल गुप्ता एवं तरुण शर्मा तथा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) ओना लडिवाल की सक्रिय भूमिका कार्यक्रम की सफलता में उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न संस्थानों के संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!