जयपुर (योगेश शर्मा): नंदपुरी बाजार व्यापार मंडल के तत्वाधान मे प्रतिभाशाली छात्राओं कुमारी लावण्या कुमावत 96फीसदी और कुमारी लक्षिका कुमावत 89फीसदी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा उच्चतम अंकों से पास करने पर सम्मानित किया गया। ये दोनों जुड़वां बहने नवल किशोर कुमावत की सुपुत्रियां हैं। इनके पिता नंदपुरी बाजार, हवा सड़क, सिविल लाइंस जयपुर में साईकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य आचार्य लोकेश कुमावत और नंदपुरी बाजार व्यापार मंडल और जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष एवं जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेन्द्र मारवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र मारवाल ने प्रतिभाशाली छात्राओं को माला देकर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गोविन्द जोशी, रवि सिंह, सुरेन्द्र सिंह रत्नू, गोपाल जलवाल, हरीश कुमावत, रामधन कुमावत, जाहिद अली, अजीत वशिष्ठ, रामकृष्ण भारद्वाज, दौलत सैनी, गुड़िया वर्मा, रज़ा मोहम्मद, देवकीनन्दन सैनी, कमल कुमावत, संजय जैन प्रेमसिंह भाटी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
3/related/default