जयपुर (योगेश शर्मा): मीरा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से मीरा हॉस्पिटल, शिव मार्ग, बनीपार्क, जयपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क चेक-अप एवं जाँच आयोजित किया गया। नगर निगम जयपुर के वार्ड पार्षद एवं कमेटी चैयरमेन रवि प्रकाश सैनी ने निःशुल्क मेडिकल और डेंटल चैकअप कैंप का उद्घाटन एवं अवलोकन किया एवं अपना हेल्थ चेक-अप करवाया। जनता की मांग पर इस कैंप को एक दिन के लिए और बढ़ाया गया है और अब शनिवार, 17 मई की सुबह 9 बजे से 1 बजे तक यह निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर में शुक्रवार को 165 लोगों ने निःशुल्क चेक अप एवं लैबोरेटरी से खून की जांच कराई। 57 महिलाओं ने गर्भाशय के केंसर से बचने के लिए पेप स्मियर की जांच के नमूने दिए, यह जांच भी निःशुल्क होगी।
आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया, डायरेक्टर, सेंटर फॉर पब्लिक अवेरनेस एंड इनफार्मेशन ने बताया कि गुटखा खाने से होने वाले ओरल कैंसर और महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच एवं रोकथाम के लिए यह स्पेशल कैंप दो दिन तक चला। शिविर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु पेप स्मीयर की जाँच निःशुल्क की गई है। इसके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अंशु पाटोदिया द्वारा महिलाओं का चेक-अप, ओरल कैंसर से बचाव हेतु दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित पाटोदिया द्वारा डेंटल चेक-अप, शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का निःशुल्क चेक-अप किया गया। इसके अलावा खून की जांच, थॉयरॉइड और ब्लड शुगर लेवल की जाँच निःशुल्क की गई।