जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एसकेआईटी) रामनगरिया, जगतपुरा में 14, मई 2025 को कॉलेज के रेड क्रॉस क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आपात स्थिति में देशवासियों व सीमा पर जवानों के लिए रक्त की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए "राष्ट्र सर्वोपरि" स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलेज के 133 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने रक्तदान किया। यह शिविर एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुरिया हॉस्पिटल व ब्लड बैंक द्वारा संचालित किया गया। कैंप के संयोजक डॉ.ब्रजराज शर्मा व डॉ.दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्य स्वामी केशवानंद जी के मानव सेवा के स्वप्न को साकार करने के लिए बहुत बड़ी संख्या में हिस्सा लेते है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक जयपाल मील ने कहा कि एसकेआईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। उन्होंने रक्तदान को अति उत्तम मानव सेवा बताते हुए सभी रक्तदाताओ का अभिवादन किया।
3/related/default