बानसूर (रमाकान्त शर्मा): छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए उपखंड क्षेत्र के ग्राम बबेरा के सीआरपीएफ जवान कृष्ण गुर्जर की कुशलक्षेम जानने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली एम्स अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए सुरक्षाकर्मी कृष्ण गुर्जर से मुलाकात की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। आपको बता दें कि 10 मई को वापसी के दौरान आईईडी विस्फोट में कृष्ण गुर्जर सहित CRPF के कुल 5 जवान घायल हुए थे। इस मिशन में जवानों ने 26 नक्सलवादियों को मार गिराया था। इसके साथ ही दो ट्रक गोला-बारूद भी बरामद किया था। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गंभीर चोटों के कारण कृष्ण गुर्जर का पैर काटना पड़ा, जिनका इलाज दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए बानसूर के जवान से मिलने पहुंचे अमित शाह
By -
May 16, 2025
0
*
Tags: