आग से जले टैंट व्यापारी से मिलने पहुंचे विधायक

AYUSH ANTIMA
By -
0

बानसूर (रमाकान्त शर्मा): नारायणपुर में अलवर बाइपास रोड़ स्थित एक टैंट के गोदाम में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आगजनी में गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। शुक्रवार को स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने पीड़ित व्यापारी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। व्यापारी राजेंद्र छिपी ने विधायक को बताया कि टैंट का व्यवसाय ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था। आग लगने से अब परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।इस दौरान व्यापारियों ने पीड़ित व्यापारी के लिए राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही नारायणपुर में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग भी रखी। व्यापारियों का कहना है कि यहां दमकल केंद्र नहीं होने से विराटनगर, कोटपुतली या बानसूर से गाड़ी आने में काफी समय लग जाता है। इस देरी से नुकसान बढ़ जाता है। विधायक शेखावत ने स्वायत्त शासन विभाग व मुख्यमंत्री से मिलकर नारायणपुर नगर पालिका में जल्द ही अग्निशमन केंद्र खोलने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!