बानसूर (रमाकान्त शर्मा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर की स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों चिकित्सकों की कमी से जूझ रही हैं, जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पि एक चिकित्सक के भरोसे है।सीएचसी प्रभारी डॉ.राहुल लाटा ने बताया कि मौसमी बीमारियों के कारण रोजाना 250 से 300 मरीजों की ओपीडी होती है। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इनका पूरा लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। महिला डॉक्टर की अनुपलब्धता से महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सीएचसी में पीएचसी जितनी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों को बानसूर, कोटपूतली या अलवर जाना पड़ता है। रामपुर सीएचसी के अंतर्गत 10 उप स्वास्थ्य केंद्र भी आते हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत व स्वास्थ्य मंत्री से रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियों की मांग की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी रिक्त पदों की सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक रिक्त पद नहीं भरे गए हैं।
3/related/default