सीकर (श्रीराम इंदौरिया): विख्यात शिक्षाविद डॉ.शैतान सिंह चौहान को दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलगुरु डॉ.अनिल राय ने विश्वविद्यालय के प्रबंधन बोर्ड-बॉम के सदस्य के रूप में नामित किया हैं। डॉ.चौहान विगत कई वर्षो से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे। उन्हें दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर ने 3 वर्षो के लिए प्रबंधन बोर्ड गवर्निंग बॉडी ऑफ मेनेजमेंट कमिटी में नियुक्त किया है। चौहान लंबे समय से राजस्थान के जालोर जिले में उच्च शिक्षा, पशु शिक्षा, फार्मेसी शिक्षा, गौमाता से आत्मनिर्भर शिक्षा में बेहतर कार्य कर रहे है एवं अनेक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संगठनो के दायित्वों पर कार्य कर हैं। चौहान विद्यार्थियों के कौशल विकास केंद्रित शिक्षा के प्रबल समर्थित शिक्षाविद है।
जालोर जिले के चितलवाना तहसील के भूतेल गांव के निवासी डॉ.शैतान सिंह चौहान वर्तमान में ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन पद पर पदस्थापित हैं। चौहान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका के कारण उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, कर्मयोगी अवार्ड, शिक्षा की शख्सियत अवार्ड, गौ रत्न पुरस्कार, कामधेनु सम्मान जैसे विविध सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्रित पाठयक्रमों के निर्माण समिति में भी जालोर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, शिक्षा में नवाचार, शिक्षा से आत्मनिर्भर और राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्यान्वित पर चौहान निरन्तर कार्य कर रहे हैं।