शहीद भूपसिंह सिरोहीवाल की मूर्ति का हुआ अनावरण

AYUSH ANTIMA
By -
0


बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे की सूरज विहार कॉलोनी में रविवार को दिल्ली पुलिस के जवान शहीद भूपसिंह सिरोहीवाल की मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने फीता काटकर शहीद की मूर्ति का अनावरण किया व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देश सेवा के लिए प्राणों की कुर्बानी देने से बड़ा कोई दूसरा काम नहीं हो सकता है। शहीद किसी पार्टी, जाति या धर्म के नहीं होते बल्कि वे सभी देशवासियों के होते हैं। इन जांबाज जवानों की वजह से ही आप और हम सब सुरक्षित हैं। यह जवान 50 डिग्री तापमान में भी देश की सेवा करते हैं। इस दौरान जूली ने सीजफायर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी पाकिस्तान ने भारत की तरफ आंख उठाने की कोशिश की है, उसे भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया हैं लेकिन इस बार सीजफायर की घोषणा ट्रंप ने कर दी, जो कि सोचने का विषय है। तो वहीं पूर्व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि शहीद इस धरती के देवता होते है, जो मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को भी न्यौछावर कर देते हैं। हमें भी शहीद भूपसिंह की वीरता से राष्ट्र सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि राष्ट्र से बड़ा और कोई कार्य नहीं है। भगवान कृष्ण ने भी कहा है कि राष्ट्र के लिए अगर जान भी चली जाएं तो उस व्यक्ति को स्वर्ग मिलता है। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा शहीद की वीरांगना, पिता बाबूलाल सिरोहीवाल, माता पतासी देवी, बेटा गौरव व बेटी लावन्या को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत प्रेमनाथ महाराज ने की। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर प्रधान सुमन सुभाष यादव, जिला पार्षद रामावतार मीना, मनोज जूली, सरपंच राजीव मेहरा, भीम सिंह गुर्जर, गुलाब देवी, सरपंच मोहनलाल, ताराचंद, सुबेसिंह मोरोडिया, किशन लाल,धारा सिंह, रामानंद दीक्षित, प्रमोद सिरोहीवाल सहित जन प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!