कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राज्य सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के शासन सचिव सुरेश चंद बंसल ने आदेश जारी करते हुये क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष एड.दयाराम गुर्जर को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम सं. 04 में अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के रूप में नियुक्त किया है। गुर्जर की नियुक्ति पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दी, साथ ही माला एवं साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। गुर्जर ने कहा कि वे न्यायिक कार्यो को पारदर्शिता व मजबूती के साथ करने का प्रयास करेगें। वहीं बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने एड.गुर्जर के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पहुँचकर उनकी नियुक्ति पर विधायक हंसराज पटेल का आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्हें माला, साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस दौरान उप प्रधान प्रतिनिधि एड.राजेन्द्र रहीसा, पूर्व चैयरमैन एड.महेन्द्र सैनी, एड.सत्यवीर पायला, एड.ज्योति शर्मा, पूर्व पार्षद हरदान पायला, एड.सीताराम गुर्जर, एड.महेश सराधना, एड.रविन्द्र सिंह शेखावत समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं दुसरी ओर नवनियुक्त एपीपी एड.गुर्जर का जगह-जगह माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा में सरपंच विक्रम छावड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। कृपा के तिबारे पर एड.महेश सराधना व प्रागपुरा में एड.रामनिवास यादव व रघुनाथपुरा में एड.दिनेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
3/related/default