प्रेस वार्ता: बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह-2025

AYUSH ANTIMA
By -
0

बीकानेर (श्रीराम इंदौरिया): बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर अपना तृतीय दीक्षांत समारोह 02 जून 2025 को ई ब्लॉक ऑडिटोरियम, विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित करने जा रहा हैं। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा की इस दीक्षांत समारोह कि अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागडे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.प्रेमचन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार एवं अर्जुनराम मेघवाल, सांसद बीकानेर एवं कानून एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे। साथ ही वासुदेव देवनानी अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा दीक्षान्त समारोह का व्याख्यान प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग एवं कुलसचिव रचना भाटिया के निर्देशन में 20 आयोजन समिति और उनके संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जो की इस आयोजन की सम्पूर्ण कार्य योजना पर कार्य कर रहे है। विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन लिए आयोजन समिति द्वारा विशेष तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की 3014, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) की 1, बैचलर ऑफ डिजाइन (बी डिजाइन) की 8, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की (पीएचडी) की 9, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की  735, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की 223, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) की 90 सहित कुल 4080 डिग्रियों एवं 27 स्वर्ण पदको का राज्यपाल द्वारा विद्यार्थियों को वितरण किया जाएगा। आयोजित प्रेस वार्ता में रचना भाटिया कुलसचिव हनुमान प्रसाद वित्त नियंत्रक, दीक्षांत समारोह समन्वयक और डीन एकेडमिक्स डॉ.यदुनाथ सिंह, डॉ.मुकेश जोशी परीक्षा नियंत्रक, मीडिया समिति समन्वयक डॉ.ममता शर्मा पारीक व सदस्य डॉ.नवीन शर्मा, डॉ.रूमा भदौरिया, अमित सुधांशु उपस्थित रहे। कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने इस संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित कर दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन लिए संबंधित समिति संयोजको को विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए है एवं प्रो.गर्ग द्वारा स्वयं अपने प्रभावी निर्देशन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। तृतीय दीक्षांत समारोह में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के विभिन्न सम्बद्ध महाविद्यालयों के चेयरमैन/निदेशक/प्राचार्य, विश्वविद्यालय प्रबन्ध मण्डल एवं विद्या परिषद के सदस्यगण, राजस्थान राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राजभवन के अधिकारीगण, विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता/विभागाध्यक्ष समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, संकाय सदस्य, शिक्षकगण, विभिन्न शिक्षाविद, विद्यार्थी व उनके अभिभावकगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं आमंत्रित विशिष्ठ अतिथिगण भी शिरकत करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!